कोरोना वायरस की वजह से देश मुश्किलों से गुजर रहा है. इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से मदद की अपील की, जिसके बाद डोनेशन की होड़ लग गई है. उद्योगपति से लेकर एक आम आदमी तक अपना योगदान दे रहा है.
स्टील कंपनियों का बड़ा योगदान
सरकारी स्टील कंपनियों ने बहुत बड़ी रकम पीएम-केयर्स में देश के लिए दान की है. सरकारी स्टील कंपनियों की ओर से पीएम-केयर्स में 267.55 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
इसे पढ़ें: अब निर्मला सीतारमण का PM केअर्स फंड में डोनेशन, जानें कितना किया डोनेट
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खनन क्षेत्र की कंपनी NMDC ने पीएम-केयर्स में सबसे अधिक 155 करोड़ रुपये दान किए. इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली एक अन्य खनन कंपनी मॉयल ने 48 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से भारत को हो सकता है 100 अरब डॉलर का नुकसान: रिपोर्ट
पीएम मोदी ने की है मदद की अपील
इसी तरह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 30 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने इस कोष में 6.16 करोड़ रुपये दिए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पेलेट कंपनी केआईओसीएल ने इस कोष में 10.10 करोड़ रुपये जमा कराए हैं. परामर्श कंपनी मेकॉन ने 7.75 करोड़ रुपये, ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी ने 5.54 करोड़ रुपये और फेरो स्क्रैप निगम (एफएसएनएल) ने इस कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया है. कुल मिलाकर सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात उपक्रमों ने पीएम-केयर्स कोष में 267.55 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.