पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोडिग्यूएज से बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में फुटबॉल गतिविधियां रुकी हुई हैं और रोनाल्डो भी पिछले करीब एक महीने से घर पर ही हैं. इटालियन क्लब जुवेंट्स के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.